68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 नवंबर से

Posted by

Share

sports news

देवास। 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने बताया कि आयोजन समिति के पदेन अध्यक्ष एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न की जा रही है।

प्रतियोगिता संयोजक विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस, (14,17,19 वर्ष से कम बालक-बालिका), सॉफ्टबॉल (17 वर्ष से कम बालक-बालिका), ताइक्वांडो (19 वर्ष से कम बालक-बालिका) में पूरे प्रदेश के 10 संभागों के लगभग 1300 खिलाड़ी एवं 200 ऑफिशल्स भाग लेंगे। सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता पायोनियर हायर सेकंडरी स्कूल में होगी। ताइक्वांडो एवं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर में होगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 4:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर में होगा। कार्यक्रम के अतिथि गायत्री राजे पवार विधायक देवास, आयुषी देशमुख अध्यक्ष सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट इंदौर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, नगर निगम सभापति रवि जैन एवं पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीरायसिंह सेंधव होंगे। खिलाड़ियों के रहने के लिए शासकीय एवम अशासकीय विद्यालय में व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आवास, यातायात, चिकित्सा आदि विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *