देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना के साथ करवाया हवन

Posted by

Havan

– हवन-यज्ञ के धुएं से वातावरण की होती है शुद्धि

देवास। देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना के साथ मप्र व भारत सरकार से सम्मानित ग्राम छोटी चुरलाय की महिला कृषक मानकुंवर बाई ने गत दिवस नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर परिसर में हवन करवाया। हवन में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देकर उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि एवं अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की।

मंदिर के पुजारी पं. मनीष नागर ने मंत्रोच्चार के साथ हवन करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण की शुद्धि होती है। सकारात्मक वातावरण के लिए हर घर में हवन-यज्ञ करना आवश्यक है। कम से कम सप्ताह में एक बार ताे हवन होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हवन में पढ़े जाने वाले मंत्रों से वातावरण में नकारात्मकता नष्ट होती है और सकारात्मकता आती है। यज्ञ-हवन के औषधियुक्त ध्रूम से वातावरण शुद्ध होता है। यज्ञ क्रिया से आहार प्राप्त कर प्रसन्न देवता हमें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

mp news

इस अवसर पर युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने भी सप्तनीक हवन में आहुतियां डाली। उन्होंने कहा कि हवन के माध्यम से सभी के सुख-समृद्धि के साथ अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बेटी कृषि सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *