– जिले के कन्नौद में 47 इंच से अधिक बारिश
देवास। जिले में इस मानसून सत्र में अब तक 992.78 मिमी अर्थात 39 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जिले की औसत बारिश 1067.8 अर्थात 42 इंच है। अभी लगभग 3 इंच बारिश की और जरूरत है। कन्नौद में बारिश का आंकड़ा 47 इंच से अधिक पहुंच चुका है।
जिले में पिछले 24 घण्टे में 88 मिमी बारिश हुई, जो औसत रूप से 9.78 मिमी है। पिछले 24 घण्टे में देवास में 17 मिमी, टोंकखुर्द में 31 मिमी, सोनकच्छ में 6 मिमी, हाटपीपल्या में 8 मिमी, बागली में 18 मिमी, उदयनगर में 5 मिमी, कन्नौद में 1 मिमी, सतवास में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले साल इस समय तक 1061.94 मिमी अर्थात 41.80 इंच बारिश हुई थी।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार वातावरण में 77 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 5 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा। शाम को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Leave a Reply