देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को देवास जिले में तीन हजार स्व-सहायता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी विकासखंडों देवास, बागली, टोंकखुर्द, कन्नौद, खातेगांव तथा सोनकच्छ में 20 हजार से अधिक फलदार/छायादार पौधे आम, अमरूद, नींबू, कटंग बांस, सुरजना का रोपण किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान ने बताया कि जिले में 1200 स्व सहायता समूह द्वारा 15 हजार से अधिक पौधे स्व सहायता समूह की दीदियां व्यक्तिगत स्तर पर अपने घरों व खेत की मेड़ पर लगाएंगी तथा 3 हजार से अधिक पौधे पंचायतों के माध्यम से उपलब्ध स्थान अमृत सरोवर, स्कूल, आंगनबाड़ी, शासकीय भूमि या तालाब की पाल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगाए जाएंगे। वही जनपद स्तर से भी इसी प्रकार व्यक्तिगत भूमि, पहाड़ी आदि पर पौधे रौपे जाएंगे। पौधों का रोपण करते हुए फोटो अंकुर एप एवं मनरेगा पोर्टल पर अपलोड होंगे।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी पौधारोपण किया जाएगा। जिले की सभी 1800 आंगनवाड़ियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिक द्वारा पौधारोपण रोपण किया जाएगा तथा पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधारोपण कराया जाएगा।
Leave a Reply