शिक्षा

सतपुड़ा एकेडमी में भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में बच्चों को दिलाई शपथ

Share

देवास। केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भ्रष्टाचार सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है।

इसके अन्तर्गत सतपुड़ा एकेडमी में मंगलवार को भ्रष्टाचार न करने और नहीं करने देने के लिए सभी विद्यार्थियों को आईडीबीआई बैंक की मैनेजर हर्षा शर्मा एवं उनके साथ आदित्य अग्रवाल द्वारा शपथ दिलवाई, कि “सभी बच्चें अपना कार्य सतर्कता से करें, अपना कार्य ईमानदारी से करें। भविष्य में वे जिस किसी भी क्षेत्र में कार्य करें, वहां न तो स्वयं भ्रष्टाचार करें और ना ही दूसरों को करने दें। यदि ऐसा कभी होता है, तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग को अवश्य दें।”

संस्था प्राचार्य अमित तिवारी द्वारा दोनों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक भानुप्रतापसिंह सेंधव, समस्त विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button