देवास

खाटू श्याम की अनन्य भक्त आरती टांक की स्मृति में पौधे वितरित किए

Share

देवास (राजेश बराना)। कलियुग की मीरा नाम से मशहूर आरती टांक की सडक़ हादसे में मौत होने पर श्याम भक्तों में शोक व्याप्त है। शायद ही कोई ऐसा भक्त होगा जो, श्याम की दीवानी आरती टांक को न जानता हो।

बाबा की भक्ति में हर समय लीन रहने वाली भक्त स्व. आरती टांक की स्मृति में श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ सेवा समिति ने देवशयनी एकादशी पर पौधा एवं महाप्रसादी वितरण के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समिति सचिव घनश्याम मोदी एवं अध्यक्ष रूक्मणि परमार ने बताया कि अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर के सामने श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ सेवा समिति ने श्याम भक्त स्व. टांक को सर्वप्रथम दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात श्याम भक्तों को औषधीय पौधो के साथ केले की महाप्रसादी का वितरण किया गया। अंत में मंदिर के पास स्थित बगीचे में पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर शिव अग्रवाल, सीके निमा, अनु नीमा, पदमसिंह पवार, ज्योति बैरागी, लक्ष्मी पवार सहित बडी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। उक्त जानकारी कैलाशराव कदम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button