देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा शासन के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को खेल दिवस के उपलक्ष्य में 26 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों के अंतर्गत मंगलवार को क्षिप्रा के निजी स्कूल में फन अंतर्गत विद्यार्थियों के द्वारा रस्साकशी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रस्साकशी प्रतियोगिता में कक्षा 7वीं से लेकर 12वीं तक के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास के ब्लॉक समन्वयक युनूस खान द्वारा की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना, स्कूल के खेल प्रशिक्षक राजीव चौहान, सचिन शर्मा वाल निखिल हरोड़े आदि की मुख्य भूमिका रही।
Leave a Reply