देवास। जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर सीरत कमेटी की बैठक शाही जामा मस्जिद में शहर काजी देवास सीनियर मौलाना इरफान अहमद अशरफी की सरपरस्ती में हुई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मिर्जा मसूऊद अहमद ने की। मुफ्ती जरीफ अहमद अशरफी ने कुरान की तिलावत कर बैठक की शुरुआत की। पूर्व अध्यक्ष सईद खान अशरफी ने नात शरीफ पेश की। काजी नोमान अहमद अशरफी ने जश्ने ईद मिलाद उन नबी पर विस्तार से अपनी बात रखी।
सीरत कमेटी के अध्यक्ष मुस्तकिम पटेल ने पिछले साल के जश्न का लेखा-जोखा देकर अपना इस्तीफा दिया। हाजी इब्राहिम कुरैशी ने नए अध्यक्ष के लिए शकील पठान के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे शहर सीनियर काजी मौलाना ने सभी की सहमति व सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया। शकील पठान को सीरत कमेटी के अध्यक्ष बनने पर सभी ने मुबारकबाद दी और इस्तकबाल किया।
कमेटी के सरपरस्त सुल्तान अख्तर अशरफी, इरशाद नागोरी, काजी हुसैन अहमद अशरफी, बाबू भाई बीके, नजीर सर, शाकिर ठेकेदार, रईस संजरी, जावेद शेख अशरफी, सैयद जफर अली, बब्बू अशरफी मिलवाले, सेंट अशरफ फाउंडेशन के अध्यक्ष जावेद शेख, शहर काजी अशरफी विंग के अध्यक्ष एहले सुन्नत कमेटी के अध्यक्ष शोएब अशरफी, डॉ. शरीफ जमाल, राजा कुरैशी, डॉ. फहीम अहमद, गुड्डू पटेल, मुन्ना खान मैकेनिक, कासिम मिलन, फिरोज खान सरपंच, मोमिन टोला अखाड़े के खलीफा फिरोज कुरैशी, जाहिद सागर, सब्र कमेटी के अध्यक्ष जावेद बाबा माजिद खान, समीर शाह, हनीफ ताज, अमीन अशरफी, डॉ. आफताब जुनेद कादरी ने बधाई दी।
Leave a Reply