देवास। नगर निगम सीमा में आवारा श्वानों की संख्या बढ़ रही है। ये आवारा कुत्ते राहगीरों को देखकर लपकते हैं। इनके काटने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों में कुत्तों के काटने के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं।
रविवार को रामनगर के जेजुरी गार्डन के समीप किराने की दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकली एक बालिका पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के डर से बालिका भागने लगी और गिर गई। इसके बाद भी कुत्ते उसके आसपास मंडराने लगे। वहां से गुजर रहे राहगीर ने कुत्तों को भगाया। रामनगर में रहने वाले संजय पटेल की बेटी पर आवारा कुत्तों ने रविवार को हमला किया था। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मामले किशोरी के पिता का कहना है कि यहां पर कई समय से आवारा कुत्तों का आतंक है। नगर निगम का इस और बिल्कुल ध्यान नहीं है। पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। यदि आज आसपास के लोग नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। चौराहे पर तीन से चार आवारा कुत्ते बैठे ही रहते हैं।
Leave a Reply