शिक्षा

सिटी कॉन्वेंट स्कूल ने दिवाली पर जरूरतमंद बच्चों को बांटे कपड़े और पटाखे

Share

 

देवास। दीपावली के शुभ अवसर पर सिटी कॉन्वेंट स्कूल ने जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियां बांटने की सराहनीय पहल की।

स्कूल द्वारा आयोजित इस सामाजिक कार्यक्रम में बच्चों को नए कपड़े और पटाखे वितरित कर खुशियां बांटी गई। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर हाजी अजीज कुरैशी, सभी शिक्षकगण, अभिभावक तथा विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। बच्चों ने नए कपड़े पहनकर और पटाखे जलाकर अपनी खुशी व्यक्त की, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास और आनंद फैल गया।

डायरेक्टर सर ने इस अवसर पर कहा कि “दिवाली का असली अर्थ दूसरों की जिंदगी में रोशनी फैलाना है।” उन्होंने सभी से अपील की कि इस पर्व पर जरूरतमंदों के साथ खुशी साझा करें। सिटी कॉन्वेंट स्कूल की इस पहल की सभी ने सराहना की। छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान ने दिवाली के इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

 

Related Articles

Back to top button