• Mon. Aug 18th, 2025

    अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्रवाई

    ByNews Desk

    Jun 25, 2024
    Excise department ujjainUjjain
    Share

    उज्जैन। कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दल द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

    आबकारी दल ने गत दिवस को वृत्त बड़नगर (ब) में प्रभारी अधिकारी वंदना मोरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बड़गारा खेत में बने रिहायशी मकान में उपस्थित पंचान के समक्ष तलाशी लेने पर (1) गत्तों की 130 पेटियो में, देशी मदिरा प्लेन, प्रत्येक पाव की धारीता 180ml (2) लंदन प्राईड व्हीस्की 25 पेटी, प्रत्येक पाव की धारिता 180ml (3) गोवा व्हीस्की 30 पेटी, प्रत्येक पाव की धारीता180ml ( 4) लंदन प्राईड वोदका 4 पेटी, प्रत्येक पाव की धारिता 180ml (5) बोल्ट बीयर केन 11 पेटी 500ml, कुल बरामद मदिरा 200 पेटी। कुल 1822.56 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई, जिसे कब्जे आबकारी लिया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 9,27,260/ रुपए है।

    वृत्त प्रभारी वंदना मोरी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल जायसवाल निवासी बडगारा थाना बडनगर तहसील बड़नगर के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया।

    उक्त कार्यवाही में मुख्य आबकारी आरक्षक प्रेमचंद जटिया, आरक्षक आदित्य राज नागर, अनिल मेंडेरिया, ज्योति आदि सम्मिलित रहे। जिले में ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *