• Tue. Jul 8th, 2025

    भजनों की प्रस्तुति के साथ हुआ सुंदरकांड का पाठ

    ByNews Desk

    May 21, 2024
    Tulsi plants
    Share

    देवास। योग शान्ति परिसर राधागंज स्थित श्रीराम मंदिर पर प्रांजल (हेप्पी) के जन्मदिन के अवसर पर तुलसी के पौधे लगाए एवं श्री राम मंदिर परिसर में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर मंडल के अशोक जाट, आराध्या सोनी, श्रीविष्णु चरण शर्मा ने रात श्याम सपने में आए, सीताराम सीताराम कहिए, कह देना मुरली वाले से, सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

    मुस्कान सोनी, सतीश शर्मा, सत्यनारायण पटेल, दीपक सोनी एवं श्रीराम भक्त उपस्थित थे।
    कार्यक्रम समापन पर गन्ने के रस का वितरण किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *