• Tue. Jul 8th, 2025

    मनोकामना पूर्ण होने पर करवाया रुद्राभिषेक

    ByNews Desk

    May 21, 2024
    Dharm adhyatm
    Share

    – भोमियाजी हनुमानजी का किया आकर्षक श्रृंगार

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र के प्रसिद्ध मनकामनेश्वर भोमियाजी मंदिर पर मंगलवार को रुद्राभिषेक हुआ। यम्मा गंगाराम पाटीदार, डॉ. जगदीश पाटीदार, ज्ञानचंद पाटीदार के परिवार ने अभिषेक का लाभ लिया। अभिषेक के दौरान मनकामनेश्वर भोमियाजी हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

    इसके पूर्व राम परिवार को भी आमंत्रित किया गया। इसके बाद विधि-विधान से हनुमानजी का अभिषेक किया गया। श्रद्धालु छतरपुर निवासी गंगाराम पाटीदार ने बताया, कि मेरे पुत्र के डॉक्टर बनने की भगवान से मन्नत की थी। इसी मन्नत को लेकर यहां अभिषेक किया। क्षेत्र में सुख-शांति की कामना भी की गई।

    अभिषेककर्ता पं. गोपाल शर्मा, विद्याधर वैष्णव, 11 बटुक ब्राह्मणों द्वारा मनकामनेश्वर हनुमानजी सरकार का पंचामृत पूजन व रुद्राभिषेक किया गया। आरती के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बेहरी, बागली, छतरपुरा, नयापुरा, चापड़ा, अमरपुरा के कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *