शिक्षा

प्रशांति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

Share

– 200 से अधिक शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान के लिए किया सम्मानित
देवास। प्रशांति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स ने देवास में “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया। इसमें शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के 200 से अधिक शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Dewas news

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिसिंह भारती (DEO), दुर्गेश अग्रवाल (महापौर प्रतिनिधि), भरत चौधरी (विधायक प्रतिनिधि), राजेंद्र ठाकुर (पार्षद, देवास), किशोर वर्मा (BRC), सहज सरकार और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेश सोनी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शिक्षकों का सम्मान कर उनके योगदान की सराहना की।

Dewas news

संस्थान के चेयरमैन एलएल गुप्ता और वाइस चेयरमैन अवनीश गुप्ता ने कहा, कि शिक्षक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं और आने वाले भविष्य का निर्माण यही करते हैं।

इस अवसर पर देवास में प्रशांति ग्रुप के नए सेंटर शुरू किया गया, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी, रानी शर्मा व राहुल सिंह ने किया। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को पहचानने और शिक्षकों के महत्व को सम्मानित करने की एक अनूठी पहल है।

Back to top button