मिलावट खोरी से रहें सावधान

Posted by

Share
  • मिलावट पर रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है प्रदेशव्यापी अभियान
  • उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800112100 और सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर सकते हैं शिकायत

भोपाल। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि मिलावट पर रोकथाम के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, नापतौल, पुलिस, राजस्व, दुग्ध संघ आदि विभागों की संयुक्त टीम बनाकर नियमित निरीक्षण एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अभियान में संवेदनशील क्षेत्र का चिन्हांकन कर नियमित जांच और सर्विलेंस प्लान तैयार कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त डॉ. खाड़े ने आमजन से मिलावट के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मिलावट की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800112100 एवं सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर सकते हैं।

मिलावटी खाद्य पदार्थ के निर्माण में लिप्त प्रतिष्ठानों पर होगी कठोर कार्रवाई-

आयुक्त डॉ. खाड़े ने बताया कि चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, मैजिक बॉक्स के माध्यम से स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में खाद्य सुरक्षा जागरूकता के लिए विद्यार्थियों का हेल्थ क्लब गठित किया जाएगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों के मध्याह्न भोजन खाद्य सामग्री की जांच मैजिक बॉक्स, चलित खाद्य प्रयोगशालाओं के माध्यम से की जाएगी। अभियान में लायसेंस रजिस्ट्रेशन की जांच, मिलावटी खाद्य पदार्थ के निर्माण में लिप्त प्रतिष्ठानों पर जब्ती, सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

मिलेट आधारित भोजन को प्रोत्साहन-

चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से दूध, दुग्ध उत्पाद के नमूनों, खाद्य तेल एवं मसालों की अधिकतम जांच, समस्त क्षेत्रों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। मिलेट आधारित भोजन के प्रोत्साहन तथा उपयोग को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से मिलेट मेले का आयोजन किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी इट-राइट गतिविधियां तथा जन जागरूकता अभियान विभिन्न विभागों के सामंजस्य से आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *