एसपीएमसीआईएल के स्थापना दिवस पर बीएनपी को दिल्ली में मिला उत्कृष्ट पुरस्कार

देवास। भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम के 19वें स्थापना दिवस की मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता और एसपीएमसीआई एल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय रंजन सिंह की उपस्थिति में नई दिल्ली में वर्चुअल मोड के माध्यम से वर्ष 2022-23 के लिए उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार दिए।
इस अवसर पर बैंक नोट प्रेस देवास के मुख्य महाप्रबंधक एसके महापात्र ने वर्चुअल मोड के माध्यम से मंगेश हिरलकर प्रबंधक, मिलिंद खांडवे कार्यपालक सचिव, अजबसिंह कुमरे वरिष्ठ पर्यवेक्षक को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री महापात्रा ने अपने उद्बबोधन में कहा, कि सकारात्मक सोच और उत्पादन में वृद्धि उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य का यह प्रतिफल है और बीएनपी उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसके महापात्रा, संयुक्त महाप्रबंधक सुनील दुपारे, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।



