– पीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पार्थसार्थी ने लाइब्रेरी के लिए दी पुस्तकें
– कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए पुस्तकें भेंट करें
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी बनाने के लिए अच्छी पहल की है। विद्यार्थियों के लिए कलेक्टर कार्यालय में पुस्तकों का संग्रह किया जा रहा है। इस पहल से जिले के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में इन पुस्तकों के माध्यम से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसी के तहत आज पीएससी की परीक्षा वर्ष 2019 में सफलता प्राप्त करने वाले पार्थसार्थी ने कलेक्टर श्री गुप्ता को लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट कीं। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्री पार्थसार्थी के पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने एवं जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित होने पर उन्हें बधाई दी।
उल्लेखनीय है, कि पार्थसार्थी ने पीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनका चयन जिला आबकारी अधिकारी के पद पर प्रथम प्रयास में हुआ। उनके पिता राकेश पगारे बरोठा में तहसीलदार हैं। तहसीलदार राकेश पगारे व उनके पुत्र पार्थसारथी ने अपने करियर की अध्ययन संबंधी पुस्तकें, जोकि उनके द्वारा पीएससी की परीक्षा हेतु उपयोग की गई थी, को कलेक्टर श्री गुप्ता को डोनेट की। कलेक्टर द्वारा श्री पगारे व उनके पुत्र पार्थसार्थी को आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित होने पर बधाई दी।
Leave a Reply