फर्जी कॉल कर बीएलओ के साथ हो रही डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में सतर्क रहने के जारी किए निर्देश

Posted by

Share

भोपाल। निर्वाचन का कार्य कर रहे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ जालसाजों द्वारा निर्वाचन नोडल अधिकारी बनकर ठगी किए जाने का मामला सामने आने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा किसी भी सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से कोई भी एप डाउनलोड करने के निर्देश नहीं दिए जाते हैं।
जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त बीएलओ को सूचित करें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से किसी भी प्रकार का कॉल प्राप्त होने पर सीधे अपने तहसील कार्यालय में ईआरओ, एईआरओ, विधानसभा के सुपरवाइजर से संपर्क करें। अवांछित कॉल एवं सोशल मीडिया के संबंध में सजग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *