राज्य

मुख्यमंत्री का खातेगांव में अपार जनसमूह ने पुष्पों की वर्षा कर किया स्वागत

  • खातेगांव की गलियों एवं चौराहो पर अपार जनसमूह मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उमड़ा
  • मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खातेगांव में रोड शो किया

देवास। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपार जनसमूह के बीच पहुंचकर रोड शो किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के खातेगांव आगमन पर खातेगांव की जनता सड़कों पर उमड़ आई और उनका पुष्पों की वर्षा कर हार्दिक स्वागत किया। लोगों ने घरों की छतों से एवं सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री पर पुष्पों की वर्षा की। लाडली बहनों ने अपने प्यारे भइया एवं लाडली भांजियाें ने अपने प्यारे मामा शिवराजसिंह चौहान के स्वागत में पुष्पों की वर्षा की। क्या छोटे, क्या बड़े सभी अपने प्रिय मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए पलक पावड़े बिछाए आतुर थे। खातेगांव की जनता के अपार स्नेह से मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हुए। खातेगांव की गलियों एवं चौराहों पर अपार जनसमूह उमड़ा। जन समूह ने मुख्यमंत्री जिंदाबाद, प्यारे भइया, प्यारे मामा जिंदाबाद के नारे लगाए। लाडली बहनें धन्यवाद भइया की तख्तियां लिए सड़क की ओर खड़ी होकर मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा कर रही थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुआ। रोड शो तीन बत्ती चौराहा, गणेश मंदिर चौराहा, चौपाटी, अटल चौराहा, इमली बाजार, चमन चौक, बस स्टैंड थाना, तहसील रोड से होकर सभास्थल डाक बंगले पहुंचा। दो किलोमीटर के लंबे रोड शो में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शासकीय तथा अशासकीय संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया। जगह-जगह सभा मंच से मीणा समाज, कोरकू समाज, धनगर समाज, प्रजापति समाज सहित अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ढोल ताशों के बीच रोड शो अपार भीड़ के साथ आगे बढ़ा तो जिला पेंशनर संघ, अतिथि संघ, रोजगार सहायक संघ, बिजली ऑउटसोर्स संघ ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का फूलों से स्वागत किया मुख्यमंत्री श्री चौहान को मां नर्मदा का चित्र भेंट किया गया, वही केवट समाज ने नाव का मॉडल भेंट किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड शो के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव, विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक बागली पहाड़ सिंह कन्नौजे, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, भाजपा अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में जन समूह उपस्थित था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button