• Fri. Jul 18th, 2025

    सुनील बारेला भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने बागली आए

    ByNews Desk

    Jul 8, 2023
    Share

    बागली। मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री निर्मला बारेला के प्रतिनिधि सुनील बारेला बागली विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिलने बागली, पुंजापुरा क्षेत्र में पहुंचे।
    बारेला कुछ गमजदा परिवारों में सांत्वना देने पहुंचे व भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान चंपाबाग गोवर्धन नाथ मंदिर के दर्शन भी किए। मंदिर के पुजारी राजेंद्र पाठक ने बारेला का शाल-श्रीफल से स्वागत किया। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश सचिव सुनील योगी को श्री बारेला ने बताया कि इस बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा के कार्यकाल में आदिवासियों सहित सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए कई योजनाएं शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलाई गई। इन योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हुआ है। लाडली बहन योजना भी बहुत सार्थक योजना है। इससे महिलाओं को आर्थिक मदद मिलने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी मिलेगी। यात्रा में बागली के कार्यकर्ताओं एवं पुंजापुरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यात्रा के दौरान ही सुनील योगी के निवास पर पत्रकार राजेंद्र योगी और परिजनों से मुलाकात करते हुए श्री योगी के उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *