देवास
दुग्ध विक्रेता संघ ने लगाए 251 पौधे

देवास। दुग्ध विक्रेता संघ ने माताजी टेकरी पर स्थित अपने सेक्टर में 251 पौधे लगाए।
यह शपथ ली कि जब तक यह पौधे वृक्ष ना बन जाए तब तक इनका पालन पोषण तत्परता से करेंगे। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, राजेश गोस्वामी, श्री एहतेशाम, अजब सिंह सेंधव, श्री अल्केश, कपूर मामा, श्री सोनी, पतंजलि योग पीठ के राजीव पहाड़िया, ग्रामीण क्षेत्र से नारायण चौहान, भगवान मकवाना एवं दुग्ध विक्रेता संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।



