मंदसौर। मंदसौर जिले के दलौदा के पास पलासिया गांव के किसान हेमंतसिंह सिसौदिया ने अपने खेत को ऊर्जा उत्पादन का केंद्र बना दिया है। प्रधानमंत्री कुसुम-ए योजना का लाभ लेते हुए उन्होंने अपने खेत पर 1 मेगावाट क्षमता का अत्याधुनिक सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया है। इस पहल से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि यह क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
इस सौर ऊर्जा संयंत्र को 33/11 केवी के खजूरिया सासंग उपकेंद्र से जोड़ा गया है। प्रतिमाह लगभग डेढ़ लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर श्री सिसौदिया इसे शासन को निर्धारित दर पर विक्रय करेंगे। इससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की शुद्ध आय प्राप्त होगी।
पर्यावरण और विकास दोनों का संगम-
इस परियोजना के माध्यम से किसान हेमंत सिंह ने यह साबित कर दिया है कि खेत सिर्फ अनाज उत्पादन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सौर ऊर्जा उत्पादन जैसे वैकल्पिक उपायों से भी आमदनी बढ़ाई जा सकती है। जमीन का सदुपयोग करने के साथ-साथ इस प्लांट से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।
अधिकारियों ने दी बधाई-
किसान की इस पहल पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह, मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग, अधीक्षण यंत्री आरसी जैन और कार्यपालन यंत्री दीपक बांदिल सहित कई अधिकारियों ने बधाई दी। उन्होंने इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण पहल बताया।
क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा-
इस पहल से यह संदेश जा रहा है कि खेती के साथ-साथ ऊर्जा उत्पादन भी किसानों की आय का मजबूत आधार बन सकता है। किसान श्री सिसौदिया ने बताया कि भविष्य में वे और भी किसानों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।





