देवास। इनाेवेटिव पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा जैनब पिता मिर्जा मुजीब बैग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। वाणिज्य संकाय में जेनब को 500 में से 422 अंक प्राप्त हुए। जैनब के पिता नगर निगम के जलकर विभाग में कार्यरत हैं। इस सफलता पर इनोवेटिव स्कूल के संचालक सैय्यद मकसूद अली व निगम जलकर शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Less than a minute





