मेंढकी रोड ब्रिज पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर युवक गंभीर घायल, इंदौर रेफर

देवास। शहर की सड़कों पर वाहनों की बेलगाम रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। सोमवार रात शहर के सिविल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंढकी रोड ब्रिज पर एक युवक को तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक लहूलुहान हो गया।
दर्द से कराहते इस युवक को राहगीरों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया।
फरियादी नारायण पटेल, निवासी मेंढकी चक, ने अपने पड़ोसी दर्शन कुमावत के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर बताया कि सोमवार रात लगभग 9:50 बजे वह सिविल लाइन चौराहे से अपने घर लौट रहा था। उसके आगे उसका भतीजा दीपक पटेल, मोटरसाइकिल क्रमांक MP09 XF 7051 से मेंढकी चक की ओर जा रहा था। जब नारायण मेंढकी रोड ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा, तो उसने देखा कि दीपक घायल अवस्था में पुल के ऊपर पड़ा हुआ है।
घटना के बाद जब नारायण ने दीपक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि जैसे ही वह ब्रिज के ऊपर पहुंचा, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसकी मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दीपक सड़क पर गिर पड़ा और उसे सिर, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से दीपक को जिला अस्पताल (एमजीएच देवास) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में वाहनों की रफ्तार ने गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, वाहन की तलाश शुरू कर दी है।



