धर्म-अध्यात्म

रणवीर हनुमान मंदिर में हर मंगलवार-शनिवार को सुंदरकांड पाठ

Share

 

वर्ष 2023 से प्रारंभ हुआ था आयोजन, समय के साथ ले रहा भव्य रूप

देवास। शहर में आस्था, एकता और अध्यात्म का अनूठा संगम हर मंगलवार और शनिवार को देखने को मिलता है। श्री रणवीर हनुमान मंदिर में वर्ष 2023 से निरंतर सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।

इस अनवरत भक्ति आयोजन ने न केवल मंदिर परिसर को पावन ऊर्जा से भर दिया है, बल्कि आसपास की कालोनी और समाज में भी धार्मिक चेतना, सकारात्मकता का संदेश फैलाया है।

सुबह की शुरुआत होती है चोला अर्पण और श्रृंगार से-
प्रत्येक मंगलवार और शनिवार सुबह 8 बजे श्रीराम भक्तों द्वारा बजरंगबली को चोला चढ़ाया जाता है, सुंदर श्रृंगार किया जाता है। इसके पश्चात सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होता है। यह परंपरा वर्ष 2023 से लगातार चल रही है और भक्तों की उपस्थिति समय के साथ और अधिक श्रद्धापूर्वक बढ़ रही है।

रामभक्तों की सहभागिता ने बढ़ाई आयोजन की भव्यता-
श्री रणवीर हनुमान रामायण मंडल के अध्यक्ष अशोक जाट ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस आयोजन में कालोनी के श्रीरामभक्त बड़ी संख्या में नियमित रूप से शामिल हो रहे हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी इस सत्संग में भाग ले रहे हैं। इसके माध्यम से आने वाली पीढ़ी धर्म, संस्कार और एकता का सशक्त पाठ पढ़ाया जा रहा है।

Dewas news

सामूहिक पाठ से वातावरण में आती है पवित्रता और ऊर्जा-
सामूहिक सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा के उच्चारण से वातावरण में अलौकिक शुद्धता और ऊर्जा का संचार हो रहा है। मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भरता है और भक्तों के मन में नई प्रेरणा, उत्साह और भक्ति की लहर दौड़ जाती है। सुंदरकांड पाठ के बाद होती है हनुमानजी की महाआरती, श्रीराम स्तुति, पुष्पांजलि और फिर प्रसाद वितरण।

भविष्य में आयोजन को भव्य बनाएंगे-
अशोक जाट ने बताया कि आने वाले समय में इस आयोजन को और अधिक भव्य स्वरूप देने की तैयारी चल रही है। विशेष पर्वों, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे अवसरों पर विशेष भजन संध्या और भक्ति आयोजनों की भी योजना है।

Back to top button