[ad_1]
नासिक : महावितरण (Mahavitaran) की ओर से विगत फरवरी महीने में 61 बार बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) भंग किए जाने की जानकारी मिली है। बिजली आपूर्ति बार-बार भंग होने के जलापूर्ति भी बाधित हुई। नासिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) ने महावितरण को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी ओर से अचानक बिजली आपूर्ति भंग न की जाए।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी टंकी तक पहुंचने में दिक्कत होती है। आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने पर अगले दिन पानी की आपूर्ति नहीं होती है। बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति जानकारी नासिक महानगरपालिका के जलापूर्ति विभाग को पहले ही दी जानी चाहिए।
गंगापुर पंपिंग स्टेशन पर छह बार, शिर्डी पंपिंग स्टेशन पर दो बार, मुकणे पंपिंग स्टेशन पर दो बार, बारा बंगला जल उपचार संयंत्र में नौ बार, शिवाजीनगर जल उपचार संयंत्र में दस बार, विल्होली जल उपचार संयंत्र में पांच बार, नासिक रोड जल उपचार संयंत्र में छह बार, दो गांधीनगर जल उपचार संयंत्र में, छह बार नीलगिरी बाग जल शोधन संयंत्र में, गोपालनगर पम्पिंग स्टेशनों पर दो और बोरगड पम्पिंग स्टेशनों पर तीन बार बिजली कटौती की गई, इस कारण जलापूर्ति बाधित रही।
यह भी पढ़ें
नासिक महानगरपालिका ने महावितरण से कहा है कि बिजली आपूर्ति भंग करने से पहले इस बारे में जानकारी दी जाए, ताकि जल संग्रहण के संबंध बारे में अलग से व्यवस्था की जा सके।
फरवरी महीने के पूरे 28 दिनों के दिनों 61 बार अचानक बिजली कटौती से जलापूर्ति प्रभावित हुई। महावितरण की ओर से अगर बिजली कटौती के बारे में पहले से जानकारी दे दी जाए तो जल की अतिरिक्त व्यवस्था समय पर की जा सकेगी।
– अविनाश धनैत, कार्यपालन यंत्री, जलापूर्ति विभाग, नासिक महानगरपालिका।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply