[ad_1]
मुंबई: क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल (Property Cell ) ने मुंबई के मस्जिद बंदर से 66 लाख रुपए की ई-सिगरेट (E-Cigarettes) को जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस ने उसकी उस कार भी जब्त कर ली है, जिससे वह ई-सिगरेट की सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था।
प्रॉपर्टी सेल के प्रभारी पुलिस निरीक्षक शशिकांत पवार, पुलिस निरीक्षक सत्यजीत ताइतवाले, संदीप निगडे, समीर शेख और उप निरीक्षक सालुंखे की टीम ने मस्जिद बंदर में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका, तो ड्राइवर कार को लेकर भागने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें
डोंगरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
पुलिस की टीम ने उसका पीछा कर पकड़ा। जब कार की तलाशी ली गयी, तो कार से 66 लाख रुपए के 10 बॉक्स ई-सिगरेट बरामद हुआ। डोंगरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे ई-सिगरेट की तस्करी में गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply