• Thu. Aug 21st, 2025

    वाहनों के अनुबंध के लिए ई-टेण्डर आमंत्रित

    ByNews Desk

    Jul 6, 2025
    वाहन
    Share

    शाजापुर। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय शाजापुर में अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य के लिए वर्ष 2025-26 के लिए 4 (चार) चार पहिया वाहनों की आवश्यकता है।

    वाहनों के अनुबंध की कार्यवाही गठित समिति द्वारा एनआईसी के पोर्टल

    https://mptenders.gov.in के माध्यम से ई-टेण्डर प्रणाली से की जाएगी। ई-टेण्डर के लिए ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड करने एवं ऑफर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे तक पूर्ण की जा सकेगी।

    प्राप्त ई-टेण्डर को समिति द्वारा 19 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक खोला एवं निराकृत किया जाएगा।
    ई-टेण्डर से संबंधित शर्तें, प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी NIC के पोर्टल

    https://mptenders.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है अथवा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शाजापुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।