• Thu. Aug 21st, 2025

    रामघाट पर डूब रही दो जिंदगियों को बचाया होमगार्ड जवानों ने

    ByNews Desk

    Jun 17, 2025
    Ramghat ujjain
    Share

    उज्जैन। डिस्ट्रीक्ट कमांडेण्ट होमगार्ड संतोष कुमार जाट ने जानकारी दी कि गत रविवार को रामघाट रविदास घाट पर इंदौर के दो श्रद्धालु स्नान कर रहे थे।

    स्नान के दौरान राजेश वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी इंदौर एकाएक गहरे पानी में डूबने लगे। राजेश वर्मा को डूबता हुआ देख उनके साथी अशोक ने बचाने का प्रयास किया। इस प्रयास में वह भी डूबने लगे और दोनों श्रद्धालुओं की सांस फूलने लगी।

    दोनों को डूबता देख घाट पर तैनात जवान बने सिंह, बृजमोहन एवं माखन सिंह परमार ने तत्काल नदी में गोता लगाकर लाइफ बाय की मदद से डूब रहे दोनों युवकों को जीवित बचाकर प्राथमिक उपचार दिया। दोनों युवक स्वस्थ हैं।

    उन्होंने बताया कि आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए रामघाट पर तीनों शिफ्ट में होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं एवं इस माह जवानों ने विभिन्न घटनाओं में पांच नागरिकों को जीवित बचाया है। उक्त सराहनीय कार्य के लिए जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।