इंदौर। मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के खंडवा रोड स्थित साउथ जोन 220 केवी सब स्टेशन पर 6 मई सुबह 6 से 10 बजे तक अत्यंत जरूरी कार्य किया जा रहा है।
इससे 33 केवी कनाडिया, 33 केवी हरसोला, 33 केवी बिजलपुर 1-2, 33 केवी कस्तूरबा ग्राम, 33 केवी पालदा उद्योग क्षेत्र, 33 केवी असरावद इत्यादि क्षेत्रों के लिए ट्रांसमिशन कंपनी ने शट डाउन लिया है।
इन सभी फीडर क्षेत्रों पर बिजली आपूर्ति के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, फिर भी बिजली वितरण व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित होगी।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपरोक्त अत्यावश्यक कार्य के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।





