• Tue. Jul 15th, 2025

    ट्रांसमिशन ग्रिड के कार्य के दौरान बिजली वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था

    ByNews Desk

    May 5, 2025
    electricity
    Share

     

    इंदौर। मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के खंडवा रोड स्थित साउथ जोन 220 केवी सब स्टेशन पर 6 मई सुबह 6 से 10 बजे तक अत्यंत जरूरी कार्य किया जा रहा है।

    इससे 33 केवी कनाडिया, 33 केवी हरसोला, 33 केवी बिजलपुर 1-2, 33 केवी कस्तूरबा ग्राम, 33 केवी पालदा उद्योग क्षेत्र, 33 केवी असरावद इत्यादि क्षेत्रों के लिए ट्रांसमिशन कंपनी ने शट डाउन लिया है।

    इन सभी फीडर क्षेत्रों पर बिजली आपूर्ति के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, फिर भी बिजली वितरण व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित होगी।

    Indore news

    मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपरोक्त अत्यावश्यक कार्य के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।