• Fri. Jul 25th, 2025

    क्षिप्रा में समर कैम्प 2025 का शुभारंभ 1 मई से

    ByNews Desk

    Apr 30, 2025
    Share

     

    – निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों की दी जाएगी ट्रेनिंग

    क्षिप्रा (देवास)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा के संयुक्त तत्वावधान में 1 मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहेगा तथा इसमें युवाओं एवं विद्यार्थियों को योगा, वॉलीबॉल, खो-खो, केरम, टेबल टेनिस, शतरंज सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    शिविर का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे शासकीय स्कूल क्षिप्रा में किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर क्षिप्रा के सरपंच विश्वास उपाध्याय, विद्यालय के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, पूर्व पीटीआई सलीम शेख, खेल एवं युवा विभाग के विकासखंड अधिकारी यूनुस खान, योग शिक्षक बाबूलाल पटेल, मां क्षिप्रा नदी बचाओ फाउंडेशन के सादिक अली सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।

    यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के लिए खेलों के प्रति रुचि जागृत करने और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु एक सराहनीय पहल है। यह जानकारी ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति ने दी।