उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार पंचक्रोशी यात्रा 2025 में यात्रा मार्ग एवं पड़ाव स्थल पर श्रद्धालुओं/यात्रियों को निःशुल्क वितरित होने वाले खाद्य पदार्थों एवं विक्रय होने वाली खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पंचक्रोशी मार्ग एवं पड़ाव स्थलों पर संचालित भोजन प्रसादी/भंडारों एवं दुकानों आदि की जांच की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य सामग्री निर्माण/संग्रहण एवं वितरण में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए एवं विभिन्न खाद्य सामग्रियों के नमूने जांच के लिए लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उंडासा में खाद्य सामग्री की जांच कर नमूने जांच के लिए लिए गए।