भोपाल। हिन्दी भवन में आयोजित “लक्ष्मीबाई मेमोरियल अवार्ड फेस्टिवल” में डॉ. विनीता प्रजापति को उनके साहित्यिक योगदान और संचालन क्षमता के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम “विश्व हिन्दी रचनाकार मंच” द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से चयनित 30 रचनाकारों को सम्मानित किया गया।
“विश्व हिन्दी रचनाकार मंच” द्वारा महिला सशक्तिकरण और साहित्य को समर्पित “लक्ष्मीबाई मेमोरियल अवार्ड फेस्टिवल” का आयोजन हिन्दी भवन, भोपाल में संपन्न हुआ। इस समारोह का शुभारंभ मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर द्वारा मां शारदे की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अनुराधा यादव ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की सुरमयी शुरुआत की, जिसके पश्चात डाॅ. रेनु श्रीवास्तव ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक प्रस्तुति दी।
समारोह में “लक्ष्मीबाई स्मृति राष्ट्रीय काव्य संग्रह” नामक काव्य पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया, जिसे महारानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में राघवेन्द्र ठाकुर द्वारा संपादित किया गया है। इसका विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देशभर से आमंत्रित 30 रचनाकारों को उनके रचनात्मक योगदान के लिए “लक्ष्मीबाई मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित किया गया। सभी रचनाकारों ने मंच से अपनी रचनाओं का सरस काव्य पाठ भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं संयोजन डाॅ. विनीता प्रजापति द्वारा किया गया, जिन्हें विशेष रूप से “वेदान्शी, भोपाल” की ओर से उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए भी सम्मानित किया गया।