आईपीएल में देवास की धमक: सुपर सिक्सेज़ अवार्ड प्रदान करेंगे गौरव सेन

– आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में देवास के गौरव को मिलेगा अवसर
देवास/लखनऊ। क्रिकेट के महासंग्राम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार देवास का नाम चमकने जा रहा है। 12 अप्रैल 2025 को जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी, तब न सिर्फ दर्शक चौकों-छक्कों की बरसात देखेंगे, बल्कि देवासवासियों के लिए यह दिन गर्व और गौरव से भरा होगा।
इस हाई-वोल्टेज मैच के बाद होने वाली पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ‘एंजेल वन सुपर सिक्सेज़ ऑफ द मैच’ अवार्ड प्रदान करने का सम्मान देवास के युवा गौरव सेन को मिला है। गौरव सेन, प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार जगदीश सेन के सुपुत्र हैं।
सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार –
यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। आईपीएल के हर मैच की तरह इसमें भी मैच के बाद विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से सबसे लोकप्रिय पुरस्कारों में से एक है – ‘एंजेल वन सुपर सिक्सेज़ ऑफ द मैच’। यह अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पूरे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हों।

अक्सर यह पुरस्कार स्पॉन्सर कंपनी के प्रतिनिधि या किसी विशेष अतिथि के हाथों प्रदान किया जाता है। इस बार यह विशेष अवसर मध्यप्रदेश के देवास शहर के नाम होने जा रहा है। गौरव सेन इस सम्मान को प्रदान कर ना केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन करेंगे।
देवासवासियों के लिए गर्व का पल-
गौरव सेन को यह जिम्मेदारी मिलना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह देवास जैसे उभरते शहर के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है। पूरे देश की निगाहें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी होंगी।
इस विशेष अवसर पर गौरव सेन ने कहा, आईपीएल जैसे भव्य आयोजन में भाग लेना अपने आप में एक सम्मान है, और जब आपको किसी पुरस्कार को प्रदान करने का अवसर मिले, तो वह जीवनभर याद रहने वाला अनुभव बन जाता है। मैं यह सम्मान देवास और अपने परिवार को समर्पित करता हूं।



