– 2200 लीटर दूध जब्त, दूध के नमूने लिए
नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को एक सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा चपलाना तहसील मनासा स्थित बल्क मिल्क चीलिंग सेंटर फर्म श्री रितुराज डायरी, कल्पवृक्ष मार्ग चपलाना का निरीक्षण किया गया।
खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा प्राथमिक जांच में दो बीएमसी में संग्रहित मिल्क में से एक बीएमसी में संग्रहित मिक्स मिल्क 2400 लीटर में मिलावट की आशंका पर एक नमूना लिया गया।
एसडीएम मनासा पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया, कि जांच दल द्वारा नमूना लेने के बाद शेष बचे 2200 लीटर मिक्स मिल्क को जांच रिपोर्ट आने तक जब्त किया गया एवं बिना लायसेंस के कारोबार करने पर फर्म को सील बंद किया गया है।
जांच दल में तहसीलदार बीके मकवाना एवं राजस्व अमला तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने उक्त कार्रवाई की है।
Leave a Reply