– कुपोषण से मुक्ति के लिए सन फार्मा के प्रयास जारी
देवास। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सन फार्मा मोबाइल हेल्थ यूनिट व अमोना आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें माताओं को पोषक आहार की जानकारी दी गई। साथ ही प्रतियोगिता में विजेताओं को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का प्रमुख कार्यक्रम 6 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है। सितंबर के महीने में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले पोषण अभियान का उद्देश्य मिशन मोड में कुपोषण की चुनौती का समाधान करना है। सभी के सहयोग से ही कुपोषण से मुक्ति मिल सकती है। इस अवसर पर अमोना एवं शांतिनगर की पांच आंगनवाड़ी में आने वाले सभी बच्चों का चेकअप कर माताओं को अच्छे पोषक आहार देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में हेल्थ टीम की सहयोगी मीनाक्षी, मोहिनी, सतीश एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिभा, रीता, कोमल आदि का विशेष सहयोग रहा।
डॉ पटेल ने बताया कि सन फार्मा कम्यूनिटी हेल्थ केअर सोसाइटी पिछले 25 वर्षों से निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। इन कार्यों में देवास प्रशासन का भी निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहता है, जिससे सेवा के ये कार्य निरंतर जारी हैं।
Leave a Reply