राज्य शिक्षक संघ ने की समस्या निराकरण की मांग
देवास। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य शिक्षक संघ का आंदोलन चल रहा है। इसे लेकर समय-समय पर ज्ञापन दिया जा रहा है और सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली फिर से करने की मांग की जा रही है। रविवार को भी राज्य शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा और पुरानी पेंशन फिर से प्रारंभ करने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव अर्जुनसिंह चावड़ा, प्रांतीय सचिव अय्यूब खान, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हिमरतसिंह तोमर, पुरानी पेंशन बहाली संघ के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तमसिंह सिसौदिया, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति वाडेकर, संविदा संघ जिलाध्यक्ष साबिर शेख, राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष टोंकखुर्द शैलेष राठौर, राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सोनकच्छ दशरथसिंह पटेल, जितेंद्र मालवीय, बिसनसिंह तोमर, हजारीलाल चौहान, किशोर वर्मा, अर्जुनसिंह मालवीय, भीमसिंह पंवार, दौलतसिंह ठाकुर, राजेश वर्मा, संगीता पाटणकर, स्वाति पंड्या, नीला रैकवार, अनुसुइया खुराडिया, नौशाद अहमद, मुकेश मालवीय, रतनसिंह ठाकुर, संतोष शर्मा, जगदीश चौहान, शिवचरण सिसोदिया, बलवंत बामनिया, सादिक खान, मोहम्मद जाकिर खान, सुनील चौधरी, अनिल परमार, चंद्रशेखर राव, दिनेश गोस्वामी, संजय निगम, सरदारसिंह मालवीय, रतनसिंह बागड़िया, जितेंद्र शर्मा, लाखनसिंह सेंधव, लखन शुक्ल, राजेश चौहान आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Leave a Reply