, , ,

लैपटॉप खरीदने के लिए 2995 विद्यार्थियों को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

Posted by

Share

– जिले के विद्यार्थियों के लिए कुल 7 करोड़ 48 लाख 75 हजार की राशि

देवास। प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है, उन्हें मध्यप्रदेश सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दे रही है। कोरोना के चलते परीक्षा नहीं होने से लैपटॉप की राशि का वितरण नहीं हो सका था। इस बार फिर से योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिलने वाला है। देवास जिले से 2995 हजार विद्यार्थी योजना में पात्र हैं। योजना में शासकीय के साथ-साथ अशासकीय स्कूल भी शामिल है। देवास जिले से विद्यार्थियों के अकाउंट नंबर वेबसाइट पर अपलोडिंग का कार्य अंतिम चरणों में है।

मप्र सरकार ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2008 में मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए उनके अकाउंट में देना प्रारंभ किए थे। बाद में अंकों का प्रतिशत सभी वर्ग के लिए 75 कर दिया गया। अब माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के अकाउंट में यह राशि प्रदाय की जाती है। इस बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सिंगल क्लिक में 3 अक्टूबर को विद्यार्थियों के अकाउंट में 25-25 हजार रुपए पहुंचाएंगे। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में यह कार्यक्रम होगा। वर्ष 2022 में देवास जिले से 2995 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इन सभी विद्यार्थियों के मान से इस राशि की गणना करे तो देवास जिले के लिए कुल राशि 7 करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपए होती है। इधर लैपटॉप खरीदने के लिए राशि प्राप्त होने की खबर से विद्यार्थियों में उत्साह है।

हर साल श्रेष्ठ हो रहा रिजल्ट-

एडीपीसी ओपी दुबे ने बताया कि हमारे जिले के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के परिश्रम से ही हर साल परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ हो रहा है। निश्चित तौर पर लैपटॉप खरीदने के लिए यह राशि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। हमने पोर्टल पर अकाउंट अपलोडिंग का कार्य 70 प्रतिशत से अधिक कर दिया है।

सरकारी स्कूलों के लिए 912 विद्यार्थी-

शासकीय स्कूलों के 912 विद्यार्थियों को यह राशि प्राप्त होगी। सामान्य वर्ग के 171, ओबीसी में 501, एससी में 166 एवं एसटी में 74 विद्यार्थी है। इसी प्रकार प्राइवेट स्कूलों में 2083 विद्यार्थी पात्र है। सामान्य वर्ग में 507, ओबीसी में 1412, एससी में 125 एवं एसटी में 39 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *