– वरिष्ठों ने कहा हमें महाराणा प्रताप के बताए मार्ग पर चलकर समाज व देश को मजबूत बनाना है
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। ग्राम गोलवा जिला उज्जैन में श्रीराजपूत करणी सेना मूल द्वारा वीर शिराेमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने महाराणा प्रताप के अदम्य शौर्य के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज व देश को मजबूत बनाना चाहिए। महाराणा प्रताप के शौर्य की प्रशंसा दुश्मन भी करते थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया, टोंक दरबार बिचोट साहब महेंद्रसिंह चावड़ा, करणी सेना शक्ति प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्रसिंह डोडिया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन जिला अध्यक्ष उदयसिंह यादव एवं वरिष्ठजन मौजूद रहे।
Leave a Reply