– इंदौर विभाग की कबड्डी प्रतियोगिता में 19 टीमों के 181 खिलाड़ियों ने भाग लिया
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर के विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 21 एवं 22 सितंबर को विद्या भारती मालवा की योजना अनुसार इंदौर विभाग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस में इंदौर विभाग के विभाग समन्वयक राकेश जोशी, नगर परिषद भौंरासा के अध्यक्ष संजय जोशी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयसिंह राणा के आतिथ्य में विधिवत मैदान पूजन के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इसी प्रकार द्वितीय दिवस में पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश सोनकर (विधायक सोनकच्छ विधानसभा), विशेष अतिथि के रूप में जादूसिंह चौधरी (प्रतियोगिता संयोजक), एवं आयोजन की अध्यक्षता जमनालाल माली (अध्यक्ष गणेश शिक्षण समिति) ने की।
इस अवसर पर सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी होना एक अलग बात है तथा खिलाड़ी जीवन को बरकरार रखना एक आत्मविश्वास को संयोजित करने का योग है, क्योंकि खिलाड़ी जीवन में आत्मविश्वास से बढ़कर कुछ भी नहीं होता, जब तक खिलाड़ी में आत्मविश्वास नहीं होगा वह अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन नहीं दे पाता है।
इस प्रतियोगिता में इंदौर विभाग में इंदौर जिला एवं देवास जिले की कुल 19 टीमों के 181 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अतिथियों का परिचय अनंत नारायण निगम (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर) ने दिया एवं अतिथियों का स्वागत अनिल चावड़ा (सहसचिव शिक्षण समिति), मुकेश माली (कोषाध्यक्ष गणेश शिक्षण समिति) से बंसीलाल कारपेंटर (समिति सदस्य), हिम्मत सिंह ठाकुर (समिति सदस्य) ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीपकुमार कारपेंटर द्वारा किया गया, आभार प्रतियोगिता संयोजक तथा देपालपुर सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य जादूसिंह जी चौधरी ने माना।
इस अवसर पर गणेश शिक्षण समिति भौंरासा के समस्त सदस्यगण, विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी, अभिभावक बंधु तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Leave a Reply