प्रतिभागी 17 सितम्बर तक करा सकते हैं पंजीयन, प्रथम पुरस्कार 10 लाख रुपए
गुना। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर महाविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों का पंजीयन 17 सितंबर 2024 तक किया जाएगा।
पंजीयन कराने के लिए प्रतिभागी विद्यार्थी की आयु 1 सितंबर 2024 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं विद्यार्थी को किसी महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर अध्ययनरत होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 15 मिनट की समय सीमा में 36 मल्टीप्ल चॉइस सवालों का जवाब देना होगा, इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन जल्द जवाब देना होगा। प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन माध्यम से होगी जिसे प्रतिभागी किसी भी स्थान से दे सकता है।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीण गुजरे ने बताया पंजीयन दो-दो विद्यार्थियों के समूह में होगा। पंजीयन के पश्चात ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा। यदि पंजीकरण के बाद (किंतु पंजीकरण की अधिकतम समय सीमा समाप्त होने के पूर्व) किसी टीम के सदस्य को बदलने की आवश्यकता हो, तो पिछला पंजीकरण डिलीट किया जा सकता है और टीम को नए सिरे से पुनः पंजीकृत किया जा सकता है।
यदि क्विज हेतु पंजीकरण टीम क्विज के ऑनलाइन राउंड में चयनित होती है तो वही चयनित टीम क्विज के अगले राउंड के लिए भाग ले सकती है। जिसमें सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाएंगे। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी द्वितीय राउंड में जाएंगे जो की जोनल स्तरीय राउंड होगा। जिसमें चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश अनुसार उक्त प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय पीजी कॉलेज गुना के प्राचार्य बीके तिवारी को नामांकित किया गया है।
नेशनल फाइनल राउंड
प्रथम पुरस्कार 10 लाख, दूसरा पुरस्कार 8 लाख, तीसरा पुरस्कार 6 लाख।
जोनल राउंड
पहला पुरस्कार 5 लाख, दूसरा पुरस्कार 4 लाख, तीसरा पुरस्कार 3 लाख।
राज्य स्तरीय राउंड
पहला पुरस्कार 2 लाख, दूसरा पुरस्कार 1.5 लाख, तीसरा पुरस्कार 1 लाख।
एक ही कॉलेज से दो सदस्यों की टीम के रूप में पंजीकरण
प्रतियोगिता को एक ही कॉलेज की दो सदस्यों की टीम के रूप में पंजीकरण करना होगा। कॉलेज की सूची ड्रॉप डाउन मेनू में उपलब्ध है। टीम के सदस्यों में से प्रत्येक को अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कॉलेज द्वारा प्रदान किया गया। विद्यार्थी आईडी नंबर प्रदान करना होगा। यदि कॉलेज द्वारा आईडी कार्ड जारी नहीं किया गया है तो कॉलेज/ विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बोनाफाइड प्रमाण पत्र/ प्राधिकार पत्र/ वेधीकरण पत्र /प्राधिकार पत्र पर दी गई संख्या का उल्लेख किया जा सकता है। दृष्टिबाधित अभ्यर्थी दिए गए बॉक्स का चयन करके अपनी श्रेणी को इंगित कर सकते हैं।
Leave a Reply