देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में 78वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया।
प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव थे। अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जिला मोर्चा अध्यक्ष संजय दायमा ने की।
इस अवसर पर महेश यादव, मनोज गर्ग, रवि जोशी भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती पूजन के पश्चात झंडावंदन किया। श्री यादव ने कहा, कि विद्यार्थी को अनुशासन एवं लगन से विद्या ग्रहण करके देश का नाम रोशन करना चाहिए।
श्री दायमा ने कहा, कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण कर हमारे समाज, प्रदेश और देश को प्रगति पर ले जाना चाहिए। प्रधान अध्यापक श्री सोनी ने शाला गतिविधियों की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था शब्द सरगम की ओर से प्राप्त 20 स्कूल बैग स्टेशनरी सहित बच्चों का वितरित किए गए।
बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सत्यनारायण वर्मा की ओर से सभी बच्चों को केक एवं पेन वितरित किए गए। बच्चों को खीर पूरी व लड्डू का भोज दिया गया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य नाजमा खान, प्रियंका गौड़, राजेश चौहान, शकुंतला मालवीय, सूर्यबाला बघेल एवं शिक्षक पालक समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।
Leave a Reply