• Wed. Aug 20th, 2025

    संजय सागर बाह्य डेम के दो गेट खोले गए

    ByNews Desk

    Aug 2, 2024
    Sanjay sagar damMp news
    Share
    Sanjay sagar dam
    Mp news

    विदिशा। जल संसाधन विभाग की कार्यपालन अधिकारी प्रियंका भण्डारी ने बताया कि जिले के संजय सागर बाह्य डेम का लेबल नियत से अधिक होने पर दो गेट आधे-आधे मीटर खोलने की कार्यवाही शुक्रवार की सायं पांच बजे की गई है।

    डेम के जल बहाव क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामो के रहवासियो को पूर्व से ही सूचित किया गया है। कार्यपालन यंत्री सुश्री भंडारी ने बताया कि संजय सागर बाह्य डेम का लेबल 446.86 मीटर हो गया है तथा डेम में पानी का भराव 68.47 प्रतिशत हो जाने के फलस्वरूप डेम के जल स्तर को मेेंटेन करने के लिए दो गेट आधा-आधा मीटर खोलने की कार्यवाही 100 क्यूविक प्रति सेंकड पानी छोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *