लोकसभा निर्वाचन: 37 दिन में 244 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त

Posted by

Share

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया, कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया, कि 16 मार्च से 22 अप्रैल तक 19 करोड़ 54 लाख 85 हजार 81 रुपए नगद राशि सहित 244 करोड़ 55 लाख 10 हजार 762 रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई हैं।

गौरतलब है, कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में आदर्श आचरण संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई थीं। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता अवधि में मात्र 37 दिन में ही गत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक मूल्य की विभिन्न अवांछित सामग्री की जब्ती की जा चुकी हैं।

22 अप्रैल तक 22 लाख 72 हजार 657 लीटर से अधिक मदिरा भी जब्त की गई है, जिसका मूल्य 33 करोड़ 77 लाख 34 हजार 911 रुपए है। इसी तरह 22 करोड़ 23 लाख 46 हजार 953 रुपए मूल्य के 16 हजार 715 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 11 करोड़ 59 लाख 64 हजार 619 रुपए मूल्य की 2 हजार 144 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं। साथ ही 157 करोड़ 39 लाख 79 हजार 198 रुपए मूल्य की अन्य मूल्यवान सामग्री भी जब्त की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *