– अवैध रूप से मदिरा संग्रहण के विरुद्ध उज्जैन आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
उज्जैन। आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर अवैध रूप से मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। गत दिवस आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिहायशी मकान से काफी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित की हुई मदिरा जब्त की।
कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन तथा कंट्रोल रूम प्रभारी सीके साहू, सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रिया रंदा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी दल ने यह कार्रवाई की। शुक्रवार को वृत्त क्रमांक 6 प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता को मुखबिर से इस संबंध में सटीक सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम जलालखेड़ी में दबिश दी।
दबिश के दौरान शंकरनाथ पिता लालूनाथ के रिहायशी मकान की विधिसम्मत तलाशी लेने पर 5 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 5 पेटी देशी मदिरा मसाला, इस प्रकार कुल 10 पेटी देशी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा की मात्रा कुल 90 बल्क लीटर है एवं जब्ती का मूल्य लगभग 41 हजार रुपए है।
आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता द्वारा आरोपी शंकर नाथ के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (क) एवं 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण विवेचना में लेकर जांच जारी है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक कृतिका द्विवेदी एवं आबकारी उपनिरीक्षक मयंक राठौर की भूमिका भी सराहनीय रही।
कार्रवाई में आबकारी आरक्षक जगदीश रेशमिया, महेश माली, महेश कछवाए, रोहित लोहरिया, निशा, तुषार वर्मा, पायल, आशा सुनील आदि सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply