सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले की समस्त जिलों की बॉर्डर पर एसएसटी, एफएसटी टीमों का गठन किया है। ये टीमें 24 घंटे ही वाहनों की चेकिंग कर रही हैं।
लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दमोह के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 देवरी के तीतरपानी टोल प्लाजा एसएसटी नाका थाना महाराजपुर में एसएसटी द्वारा कई लोगों से नगदी जब्त की। कार्रवाई कर जिला समिति को प्रेषित की जा रही है। एसडीएमसी मुनव्वर खान ने बताया, जांच में संदेह होने पर राशि जब्त की गई है। कार्रवाई में कुल 11 लाख 38 हजार 750 रुपए जब्त किए गए। इस अवसर पर तीतरपानी एसएसटी टीम के वीरसिंह ठाकुर, धीरजसिंह ठाकुर, श्रवण मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एसएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई कर 11 लाख रुपए से अधिक जब्त किए
