अनुशासन एवं संस्कार की आधारशिला है शिक्षक

Posted by

  • रोटरी क्लब ने शासकीय मावि महाकाल कॉलोनी में पांच कम्प्यूटर टेबल भेंट की

देवास। अनुशासन एवं संस्कार की आधारशिला शिक्षक है। वह विद्यार्थियों के रूप में देश के लिए आधारभूत संरचना तैयार करता है।

यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट रोटरी गवर्नर सुधीर पंडित ने प्रकट किए। प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय के शिक्षकों का शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने की। विशेष अतिथि रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष जीएस चंदेल थे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गुप्ता ने कहा, कि शिक्षक भविष्य का निर्माता है। शिक्षक के माध्यम से ही हम किसी भी समाज और देश को उन्नति के शिखर पर ले जा सकते हैं।

रोटरी क्लब ने विद्यालय की अर्चना वर्मा, प्रियंका गौड़ व राजेश चौहान का पुष्पमाला एवं श्रीफल से अभिनंदन कर उपहार भेंट किए। अर्चना वर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। क्लब द्वारा विद्यालय में बन रही कम्प्यूटर लैब के लिए पांच कम्प्यूटर टेबल प्रदान की गई। सभी विद्यार्थियों को आइस्क्रीम भी वितरित की गई। संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *