राज्य

शिक्षा मंत्री के समक्ष शिक्षक कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में रखी बात

देवास। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदरसिंह परमार के राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन में आगमन पर कर्मचारी नेता सहज सरकार ने सौजन्य भेंट कर प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त शिक्षक कर्मचारियों के हितों की मांगों के समर्थन में बात रखी। मंत्री श्री परमार से शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाल किए जाने एवं प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान से वंचित लाखों शिक्षकों को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किए जाने हेतु निवेदन किया। ज्ञात हो कि हाल ही में मध्यप्रदेश शासन ने एक ओर तो शिक्षकों को 35 वर्ष की सेवाओं पर चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान की घोषणा की है, जबकि अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में वर्ष 2018 से नियुक्त माने गए शिक्षक शिक्षिकाओं को एक भी क्रमोन्नत वेतनमान व पदोन्नति प्रदान नहीं की गई। शिक्षकों की सेवाएं वर्ष 1998 से मान्य नहीं की जाने, विरोधभास निर्देशों के जारी किए जाने, नवीन शिक्षक संवर्ग बनाए जाने जैसी तकनीकी खामियों पर मंत्रीजी द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि दोनों ही मांगों पर तकनीकी समस्याओं का सामना शासन को करना पड़ रहा है। इन तकनीकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षकों हेतु पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग पर जवाब नहीं दिया। इस दौरान देवास शिक्षा जगत से किशोर वर्मा, भीमसिंह पंवार, निसार खान, रजनीश पोरवाल, वर्षासिंह नेगी, समंदरसिंह चौहान, अजय चौहान, देवेंद्र चंदेल, विशाल शर्मा, रेणु गुप्ता, सरिता मालवीय, रविंद्रपाल सिंह तंवर, प्रीति वर्मा आदि शिक्षक उपस्थिति रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button