मंदिरों में दिनभर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, शाम तक चला भंडारा, अखाड़ों के उस्तादों ने दिखाए करतब
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। लोक आस्था के प्रतीक और लोक देवता बाबा रामदेव का जन्मोत्सव सोमवार को पूरे क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही रामदेवजी के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी और दिनभर भक्ति भाव का माहौल बना रहा।
जगह-जगह सजावट और रोशनी की गई थी। रामदेवजी मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन के साथ ही भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित हुए। बेहरी सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-
खेड़ापति हनुमान मंदिर के निकट स्थित प्राचीन रामदेवरा स्थान पर दोपहर 12 बजे से भंडारे की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसादी ग्रहण की। शाम तक सैकड़ों लोगों ने भोजन प्रसाद का आनंद लिया। इस दौरान महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की लंबी कतारें लगी रहीं।

चल समारोह और अखाड़ों के करतब रहे आकर्षण का केंद्र-
शाम को नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। शोभायात्रा में भक्तजन बाबा रामदेवजी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। ढोल-ढमाकों और बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में अखाड़ों के उस्तादों ने तलवारबाजी, लाठी और अन्य पारंपरिक करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
भक्ति और उत्साह का वातावरण-
पूरे क्षेत्र में दिनभर भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी के गीतों पर झूमते हुए उत्सव को आनंदपूर्वक मनाया। रामदेवजी के जयकारों से नगर गूंजता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह उत्सव हर वर्ष बड़ी श्रद्धा और आस्था से मनाया जाता है और इसे लेकर लोगों में विशेष उत्साह रहता है।





