- युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
- मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रग्स करता था सप्लाय
देवास। युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा किया है। मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से जुड़े ग्रामीण इलाकों में सक्रिय नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए भारी मात्रा में एम-डी ड्रग्स, वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदाथों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में शहर अंतर्गत अवैध मादक पदाथों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इसी क्रम में 14 दिसंबर को देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर तस्करों के आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी एवं उप निरीक्षक राहुल रावत द्वारा तीन विशेष पुलिस टीमें गठित कर योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आते देखा जिनका कुछ दूरी तक पीछा कर रोका गया।
पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उनके पास 55 नाम एम-डी ड्रग कीमत लगभग 11 लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन जब्त किये गये। आरोपी नारायणसिंह उम्र 50 साल निवासी आंगरी सुवासरा के पास एम-डी ड्रम से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया तथा एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना कन्नौद में धारा 8/22 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की सीमा से लगे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेडलर के माध्यम से एम-डी ड्रम सप्लाय करने की जानकारी दी गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है जिसमें अन्य गिरोह सदस्यों एवं एम-डी ड्रग के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी, उप निरीक्षक राहुल रावत, प्रधान आरक्षक दीपक अग्निहोत्री, आरक्षक योगेंद्रसिंह राजपूत, थाना सतवास से प्रधान आरक्षक गणेश रावत, आरक्षक लोकेंद्र शर्मा, राजेन्द्रसिंह राजपूत, संदीप मेवाड़ा का सराहनीय योगदान रहा।





